युवा पीढ़ी को नशीले पदार्थ एवं धूम्रपान से दूर रखने हेतु जागरूकता लाए
कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर मालवा 22 सितंबर। जिले के स्कूल, कॉलेज के 100 मीटर के दायरे में बीडी, तंबाकू, सिगरेट, गुटखा, खैनी आदि की बिक्री नहीं हो, कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह शुक्रवार को नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं के रोकथाम एवं बेहतर समन्वय के लिए जिला स्तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक में दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में नशा मुक्ति का वातावरण निर्मित करने हेतु स्कूल, कॉलेजो में जागरूकता अभियान चलाया जाए, खासकर युवा पीढ़ी को नशीले पदार्थ एवं धूम्रपान से दूर रखने हेतु समिति के पदाधिकारी शैक्षणिक संस्थाओं का निरीक्षण का जागरूक करें।
कलेक्टर ने निर्देश दिए की नशीले पदार्थ एवं धूम्रपान की रोकथाम हेतु विद्यार्थियों के मध्य निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करे, साथ ही रैली, नुक्कड़ नाटक एवं दीवार लेखन करवाकर जन-जागरूकता का वातावरण निर्मित करें। जिला मुख्यालय पर एक नशा मुक्ति केंद्र भी स्थापित किया जाए। जिले की समस्त शासकीय संस्थाओं एवं कार्यालय में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी धूम्रपान का सेवन नहीं करें धूम्रपान करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर चलानी कार्यवाही करते हुए राशि वसूली जाए ।
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी ने भी बैठक में नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए, किसी भी प्रकार के अवैध मादक पदार्थों का उत्पादन एवं विक्रय जिले में नहीं हो, इस पर निगरानी रखे जाएं।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर मिलिंद ढोके स्वास्थ्य विभाग से आरसी ईरवार सहित वन विभाग, सामाजिक न्याय विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।