कबीर मिशन समाचार ।। प्रमोद कुमार
खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले नव वर्ष के मौके पर जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बहुती एवं देवलहा जलप्रपात में भारी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है, जिसके मद्देनजर एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी एवं एसडीओपी नवीन दुबे के द्वारा दोनों पर्यटक स्थलों का जायजा लिया गया,किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना से बचने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कड़े निर्णय लिए गए हैं।दोनों प्रपातों के किनारे जहां अस्थाई रूप से बैरिकेट्स लगाए जाएंगे वही 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक विशेष पुलिस बल की निगरानी रहेगी। सेल्फी, स्टंट बाजी, नशाखोरी के विरुद्ध पुलिस अलर्ट रहेगी। नशेड़ियों के लिए नशे की हालत में नववर्ष की जश्न महंगी पड़ सकती है।
पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जन जागरूकता की दृष्टि से विशेष आग्रह किया गया है। कि नशा न करें अन्यथा पहुंच सकते हैं सलाखों के पीछे। लोगों को जागरूक करने हेतु दोनों पर्यटक स्थलों सहित सार्वजनिक स्थलों पर बैनर पोस्टर लगेंगे, फिर भी जो व्यक्ति हॉट बाजार, सार्वजनिक स्थलों, पर्यटक स्थलों, देवालयों या फिर क्षेत्र में कहीं भी यदि नशे की हालत या आवारागर्दी, स्टंट बाजी, तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए यातायात नियम का पालन न करते हुए कानून का उल्लंघन करता पाया गया तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी।
लोग नव वर्ष शांति एवं सदभावना पूर्वक मनाएं क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनी रहे जिसके मद्देनजर पर्यटक स्थलों के जायजा उपरांत रेस्ट हाउस बहुती में प्रशासनिक अधिकारियों की आयोजित बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम एपी द्विवेदी, एसडीओपी नवीन दुबे, तहसीलदार अनुपम पांडेय, सीईओ शैलेश पांडेय, सीएमओ संजय सिंह,थाना प्रभारी नईगढी जगदीश सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।