बेटियां ही नहीं रहेगी तो-घर में बेटे कहां से लाओगे-
सत्तार रचनाओं से हुआ राजस्थान दर्शन किया गुणगान राजस्थान का जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर मदन सालवी ओजस्वी का किया साहित्यिक सम्मानचितौडगढ 31 मार्च। राजस्थान दिवस पर ऐक विचार गोष्ठी व काव्य गोष्ठी का आयोजन चितौडगढ के उपनगरीय क्षेत्र सेंथी हाउसिंग बोर्ड में मदन सालवी ओजस्वी, भारतीय मिशन मीडिया निवास पर आयोजित हूआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कलमकार देवीलाल दमामी तथा मुख्य अतिथि मीठे गीतकार, साहित्य सृजन एडवोकेट अब्दुल सत्तार तथा विशिष्ट अतिथि कवि सुनिल बाटू, तथा कार्यक्रम संयोजक, भारतीय दलित साहित्य अकादमिक जिला अध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी थे।
कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ शुरुआत की गई। विचार गोष्ठी के प्रथम दोर में वरिष्ठ साहित्यकार ओजस्वी ने राजस्थान दिवस पर सभी प्रदेश वासियों को बधाई एवॅ शुभकामनाऐ देते हुए स्वाभिमान, वीरों की खान हे, हमारा राजस्थान, जानकारी दी तथा ओजस्वी ने अपनी नवीन रचना प्योर हर्टेड मेन तथा तेरा धन्यवाद करता हू, तेरा शुक्रिया करता हू, सुनाकर अपना इज़हार प्रकट किया तथा काव्य रस से सरोबार किया।
वरिष्ठ साहित्यकार देवीलाल दमामी ने राजस्थान दिवस परराजस्थान का गुणगान कर राजस्थान का साहित्यिक परिचय रचना के माध्यम से दिया। कवि सुनिल टेलर ने मधुर गीत वीरों की पुजा यहां, वीरों का गुणगान रचना तथा दोहों के जरिए काव्य संध्या को उंचाईयां प्रदान की। मीठे गीतकार आकाशवाणी उदघोसक तथा एडवोकेट अब्दुल सत्तार ने, मानवतावादी रचनाओ के साथ साथ बिटिया ही नही रहेगी तो ,घर में बेटे कहां से लाओगे बेटियों पर बहुत ही मार्मिक रचनाऐ पढ़ी, जिसे खूब सराहा गया।
ओजस्वी ने अपनी रचना में जो अंधविश्वास आडंबर रूढ़िवाद में ना उलझता, जो नेक रास्ते से ना भटकता, वो है हर्टेड मेन रचना पढी। उपस्थित सभी गणमान्य जन ने भी काव्य गोष्ठी का जम कर लुत्फ उठाया।
सभी साहित्यकारों तथा जन सामान्य द्वारा ओजस्वी को माला पहनाकर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर बधाई दी।इस दोरान चितौडगढ शहर से बदाम मीना, अनन्या मीणा, पार्वती सालवी, शबाना खान, सुसनाह सालवी, सानू खान, रेहान खान, जाकिर खान, आमिर हूसेन, श्याम सालवी, मगनीराम सालवी, अनुसूया मीणा, दीपक मथुरिया, संतोष सालवी, आदि गणमान्यजन उपस्थित थे।
मदन सालवी ओजस्वी जिलाध्यक्ष भारतीय दलित साहित्य अकादमिक चितौडगढ राजस्थान मो 95888-32673