कबीर मिशन समाचार। सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ। श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ में “मेजर ध्यानचंद” (हॉकी के जादूगर )की जयंती के अवसर पर 29 सितम्बर को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया.
इस अवसर पर कॉलेज में मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला गया. जीवन में खेलों की अहमियत समझाया गया.खेल दिवस के अवसर पर कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. केरम, चेस,और बैडमिंटन प्रमुख है विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कॉलेज के खेल शिक्षक सतीश पाठेकर के नेतृत्व में खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हुई.
महाविद्यालय के प्राचार्य नंदकिशोर धनोतिया ने विद्यार्थियों को खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने एवं अपने जीवन को सफल एवं स्वस्थ बनाने की बात कही. खेलों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान दी गई दीपेंद्र शर्मा अशोक बैरागी. एच एस गौड़, प्रो. अशोक मौर्य व अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद थें.चित्र मेजर ध्यानचंद जयंती पर छात्र छात्राए राष्ट्रीय खेल दिवस पर भाग लेते हुए.