खेल मंदसौर

गरोठ। खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

गरोठ -हॉकी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी श्री मेजर ध्यानचंद जी की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाने के लिए नगर की अग्रणी शेक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गरोठ के द्वारा सभी भैया बहिनों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । विद्यालय के प्रचार प्रमुख मनोज जोशी ने बताया कि प्रात: पाली एवं दोपहर पाली कि उक्त प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ प्रतियोगिता का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद की जयंती को खेल दिवस के रूप में मना कर किया गया।

सर्वप्रथम मां सरस्वती , प्रणव अक्षर ॐ एवं मां भारती का पूजन अर्चन केशव माधव शिक्षण समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह सिसोदिया, कोषाध्यक्ष रमेश जी गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य मनोज मगर, समिति सदस्य मुकेश मुजावदिया एवं प्राचार्य प्रेमसिंह झाला एवं प्रधानाचार्य अंतिम वर्मा द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रेम सिंह झाला ने खेलों का जीवन में महत्व तथा हाँकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला।तथा सभी अतिथि महानुभावो ने मैदान का पूजन अर्चन कर सभी खेलो में सम्मिलित खिलाड़ी भैया बहिनों का परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया।विभिन्न प्रतियोगिताओं में परंपरागत खेलों के साथ सभी प्रकार की दौड़ आचार्य अनुराग मालवीय , प्रातः पाली के खेल शिक्षक दुर्गेश पाटीदार , दोपहर पाली के खेल शिक्षक देवेश जी भाटिया ,भाला फेंक,चक्का फेक, गोला फेक व तारगोला फेंक आचार्य ईश्वर सिंह राठौड़, राजेन्द्र काला, विशाल भलवारा एवं निर्णायक आदित्य शर्मा व सन्नीग्वाला ने ऊंची कूद व लम्बी कूद आचार्य राजेन्द्र सोनी, शुभम सोनी व महेंद्र वाशरमन , मनोज जोशी एवं अंकित प्रजापत ने दलीय खेल कबड्डी आचार्य श्री राकेश सेन,

नेहा भट्ट दीदी व जया मंगलोरिया दीदी ने,खो-खो आचार्य वीरेंद्र पाटीदार,उषा राठौड़ दीदी एवं दीपक साहू एवं पारंपरिक खेल पायल मगर , सोनालिका सेठिया, पिंकी मेघवाल ने संपन्न करवाई।उक्त खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में 355 भैया व 180 बहीनो ने भाग लेकर अपना खेल प्रदर्शन किया।

उक्त कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य संतोष प्रजापति ने अतिथि परिचय आचार्य राकेश सेन ने तथा स्वागत आचार्य दुर्गेश पाटीदार एवं शुभम सोनी द्वारा किया गया।उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के सभी भैया बहिन, समस्त आचार्य परिवार समिति सदस्य एवं पूर्व छात्र उपस्थित थे। गरोठ से सुरेश मैहर कि रिपोर्ट

About The Author

Related posts