मंदसौर मध्यप्रदेश स्वास्थ

गरोठ। महिला का 108 एंबुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव महिला ने स्वस्थ बालीका को जन्म दिया

कबीर मिशन समाचार। सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर

गरोठ एंबुलेंस मे सुरक्षित स्वस्थ बालिका का जन्म जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित बिच रास्ते मे डिलेवरी के बाद हॉस्पिटल पंहुचाया.शामगढ़ तहसील के गांव अंतर्गत बतुल बाई पति रामसिह बंजारा 25 वर्ष तोलाखेडी को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शामगढ़ ले जाने के लिए इमरजेंसी 108 पर कॉल किया ।

चंदवासा पुलिस चौकी की इमरजेंसी 108 एंबुलेंस समय पर पहुंच कर महिला को लेकर शामगढ़ अस्पताल जा रही थी रास्ते में चंदवासा के पास महीला को प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी।

एंबुलेंस को रास्ते में रोककर एंबुलेंस में ट्रेन्ड उपस्थित नर्सिंग स्टाफ इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अशमुक रावत और पायलेट रणजीत सिंह ने स्थिति को देखते हुए प्रसव कराने का निर्णय लिया।

महिला ने एक स्वस्थ बालीका को जन्म दिया बाद में जच्चा बच्चा दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शामगढ़ में भर्ती करवाया गया । मां और बच्चा दोनो ही स्वास्थ है एम्बुलेंस के स्टॉफ ने सुरक्षित डिलेवरी करवा कर सराहनीय कार्य किया.

About The Author

Related posts