जिनसे कुल ₹2254000 का मशरुका जप्त एवं सीज किया गया।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी को लगातार टीकमगढ़ जिले में आईपीएल ऑनलाइन सट्टा खिलाने एवं खेलने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी जिसको पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा गंभीरता से लेते हुए उक्त ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खेलने और खिलाने वालों की सूचना एवं धरपकड़ हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश देकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम एवं अनुविभागीय अधिकारी टीकमगढ़ श्री बी.डी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष कुमार एवं थाना प्रभारी मोहनगढ़ निरीक्षक नसीर फारूखी के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं साइबर सेल टीकमगढ़ की टीम का गठन किया गया, उक्त टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से टीकमगढ़ जिले में आईपीएल ऑनलाइन सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की लगातार सूचनाएं एकत्रित की गई।
उक्त टीम को सूचना प्राप्त हुई की ढोंगा मैदान टीकमगढ़ में एक ब्रेजा कार सफेद रंग की नंबर क्रमांक MP- 36 ZA 1710 में 04 लोग बैठ कर मोबाइल से आईपीएल ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेल रहे हैं, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर उपरोक्त टीम ने ढोंगा मैदान पर खड़ी ब्रेजा कार की घेराबंदी कर कार को चैक किया जिसमें 04 लोग बैठे हुए पाए गए जो अपने मोबाइलों से क्रिकेट ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खेल रहे थे ।
मौके पर उक्त व्यक्तियों के टीम के द्वारा नाम-पता पूछने पर प्रथम व्यक्ति ने अपना नाम नितिन उर्फ अब्बू यादव पिता स्वामी प्रसाद यादव उम्र 32 साल निवासी रानीपुरा थाना मोहनगढ़ ,दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम प्रकाश यादव पिता मोती लाल यादव उम्र 35 साल निवासी पुरानी टेहरी टीकमगढ़ तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम दीपेंद्र यादव पिता महेंद्र यादव उम्र 22 साल निवासी पहाड़ी तिलवारन एवं चौथे व्यक्ति ने अपना नाम फिरोज उर्फ असीम खान पिता असलम खान उम्र 21 साल निवासी मस्जिद के सामने मोहनगढ़ का होना बताया ।
चारों के मोबाइल चैक करने पर पाया गया कि उपरोक्त चारों व्यक्तियों के मोबाइलों से ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टा की वेबसाइट पर क्रिकेट सट्टा खेला जा रहा था एवं अन्य व्यक्तियों को क्रिकेट सट्टा की आईडी पासवर्ड व्हाट्सएप के माध्यम से वितरित की जा रही थी। साथ ही चारों व्यक्तियों को चैक करने पर नगद ₹6000 मिले जिसे जप्त किया गया। तत्काल उपरोक्त व्यक्तियों के मोबाइल जप्त कर उन्हें अभिरक्षा में लेकर साइबर सेल टीकमगढ़ में ले जाया गया । पूछताछ एवं मोबाइल चैक करने पर पाया गया कि उक्त व्यक्तियों के द्वारा आईपीएल ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पिछले कई दिनों से लगातार खेला एवं खिलाया जा रहा है, जिसका लेनदेन उक्त व्यक्तियों द्वारा अपने फोन पे के माध्यम से किया जा रहा है
जिसकी जानकारी साइबर सेल द्वारा फोन पे एवं संबंधित बैंक से प्राप्त की गई जिसमें नितिन उर्फ अब्बू यादव के बैंक खाते में कुल लगभग ₹750000 आईपीएल ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेले जाने हेतु ट्रांजैक्शन होना पाए गए एवं फिरोज के फोन पे एवं बैंक खातों की जानकारी से पाया गया कि इसके बैंक खाते में ₹39700 का ट्रांजैक्शन आईपीएल सट्टा खेले जाने के लिए किया गया है उक्त बैंक खाते तत्काल सीज करवाए गए।
नितिन यादव से पूंछतांछ की गई की आईपीएल सट्टे की जानकारी एवं आई डी किसने दी है तो उसने बताया कि विक्की उर्फ आदित्य तिवारी नि0 टिीकमगढ़ से आईपीएल सट्टा की ऐजेंट आई डी खरीदी थी और अन्य लोगो को भी आई डी कमीशन पर आदित्य तिवारी से लेकर विकवाई थी इसके अलावा अन्य व्यक्तियों के नाम बताएं जो आईपीएल क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा संचालित करते एवं खेलते हैं जिनकी धरपकड़ जारी है ।
अब्बू उर्फ नितिन यादव ने बताया कि उसकी ब्रेजा कार भी आईपीएल ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा से कमाए रुपयों से खरीदी है जिसे जप्त किया गया । चारों व्यक्तियों के मोबाइल जप्त कर थाना कोतवाली में 05 नामजद एवं अन्य 10 से 15 व्यक्तियों पर अपराध क्रमांक 311/2023 धारा-पब्लिक गैंबलिंग (मध्यप्रदेश) एक्ट 1976 4A एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 109 के अंतर्गत कायम किया गया अग्रिम कार्यवाही व विवेचना जारी है ।