कबीर मिशन समाचार सुनील चौहान
कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर बिहारी सिंह,एसडीएम सोनकच्छ प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर संजीव सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रितु चौसरिया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए। कलेक्टर सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही मिलें। उन्होंने कहा कि इसके लिए जबतक हितग्राही को योजना का लाभ नहीं मिल जाएं तब तक उसका फॉलोअप लेते रहें।
कलेक्टर सिंह ने समाधान ऑनलाइन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभाग वार समीक्षा की तथा उसकी जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि प्रकरण लंबित क्यों है, जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। सभी अधिकारी प्राथमिकता से इन प्रकरणों का निराकरण करें।
समाधान ऑनलाइन में छ: माह से अधिक लंबित प्रकरण का निराकरण नहीं होने पर कलेक्टर सिंह ने एलडीएम की कार्यशैली पर नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि सुस्त तरीके से कार्य नहीं करें। कार्य में गति लाएं तथा प्रकरण का शीघ्र निराकरण करें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर सिंह ने लंबित प्रकरणों का निराकरण न होने पर नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अधिकारीगण कार्यालय के बाबुओं के भरोसे नहीं बैठे,
स्वयं काम की मॉनिटरिंग करें और प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस दौरान समाधान ऑनलाइन प्रकरणों का निराकरण नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्राथमिकता से प्रकरणों का निराकरण करें।