मध्यप्रदेश मुरैना समाज

मैंने अपने माता जी एवं पिताजी के सपने को साकार करने के लिए शिक्षा की लाइन पकड़ कर लोगों में शिक्षा का उजियारा फैलाया मुन्ना सिंह तोमर डीपीसी मुरैना

पोरसा। मेरी माता जी श्रीमती शांति देवी तोमर एवं मेरे पिताजी स्वर्गीय जनबेद सिंह तोमर का सपना था कि लोगों में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़े और लोग शिक्षित होकर अपना भरण-पोषण जीवन यापन करें इस सपने को साकार करने के लिए मैंने अपने माता जी पिता जी के सपने को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग की लाइन चुनी और मैं 28 फरवरी 1992 को शिक्षक बना उसके बाद लेक्चरर के पद पर मेरा प्रमोशन हुआ

इसके उपरांत मेरा प्राचार्य पद पर प्रमोशन 12 जनवरी 2016 को हुआ मैंने प्राचार्य पद पर रहते हुए मॉडल स्कूल जौरा को ए ग्रेड में लाने का प्रयास किया और मुझे सफलता प्राप्त हुई इसके बाद 26 सितंबर 2020 को मुझे डी पी सी का पद शासन द्वारा प्राप्त हुआ मुरैना में दिसंबर 2021 को रिटायर हुआ हूं मेरे पढ़ाये हुए छात्र आज कई डॉक्टर हैं कई इंजीनियर हैं कई अधिकारी भी हैं जो आज भी हमें और शिक्षकों को सम्मान प्रदान करते हैं।

लोग शिक्षित होकर अपना भविष्य बनाते हैं आज मैं शिक्षा विभाग से रिटायर होकर अपने घर जा रहा हूं यदि शासन चाहता तो मैं अभी और भी सेवाएं देता रहता आज मैं अपने सभी साथियों का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे हर कार्य में भरपूर सहयोग प्रदान किया मुन्ना सिंह तोमर डीपीसी,बीआरसी ब्रजकिशोर सिंह तोमर एवं सी ए सी, बी ए सी के द्वारा संयुक्त रूप से डीपीसी मुन्ना सिंह तोमर की विदाई समारोह का आयोजन उत्सव वाटिका पोरसा में किया गया।

जिसमें बतौर अतिथि एस डी एम अम्बाह पोरसा राजीव समाधिया,डी के शर्मा डी पी सी,मनोज सिंह तोमर जिला सचिव राज्य कर्मचारी संघ, राजेश सिंह तोमर, बिन्दुसार सिंह तोमर, बीरेंद्र सिंह तोमर, सुधीर आचार्य,रामलक्षन सिंह परिहार, राजेंद्र सिंह तोमर, मनोज पचोरी, बनवारी लाल शर्मा, राधवेन्द्र सिंह तोमर,भंवर सिंह तोमर,सतीश शर्मा, बृजराज सिंह तोमर,होम सिंह सैनी, कार्यक्रम का संचालन धर्म सिंह तोमर ने किया।इस मौके पर डीपीसी मुन्ना सिंह तोमर को रामायण भेंट की गई एवं शाल व श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया एवं नए डी पी सी को भी शाल और श्रीफल भेंट कर उनको सम्मानित किया गया।

About The Author

Related posts