दतिया

ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्या के समाधान के लिए जिला स्तर, विकासखण्ड़ स्तर पर कंट्रोल रूम किये गठित

ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्या के समाधान के लिए जिला स्तर, विकासखण्ड़ स्तर पर कंट्रोल रूम किये गठित

दतिया/कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग ने प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशों के अंतर्गत् जिले में आगामी ग्रीष्मकालीन पेयजल समस्या के समाधान के लिए *कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है। जिसमें ग्रामीणजन की पेयजल की समस्याओं का निराकरण त्वरित किया जाएगा। Iiयह कंट्रोल रूम जिला स्तर एवं विकासखण्ड़ स्तर पर इस प्रकार स्थापित किये है जिला स्तर पर उपयंत्री खण्ड दतिया एमके श्रीवास्तव मो. नं. 8005085047 है जो प्रभारी के रूप में रहेंगे। पंप अटेण्डर नारायण सिंह रावत मो. नं. 8959836267 है।

वह प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगे। इसी प्रकार संविदा हैण्डपंप तक. कमलेश रांडाले मो. नं.9827811401 है वह दोपहर 1 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेंगे। तत्पश्चात् पंप अटेण्ड़र मनोज खरे मो. नं. 9893037963 है वह प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक रहेंगे।विकासण्ड़ स्तर पर बनाये गए कंट्रोल रूम इस प्रकार हैll विकासखण्ड़ भाण्ड़ेर, जनपद पंचायत कार्यालय भाण्ड़ेर में उपयंत्री *आरएन श्रीवास्तव मो. नं. 8989599456 है जो कि कंट्रोल रूम प्रभारी रहेंगे। इसीक्रम में समयपाल राजेन्द्र नामदेव लो.स्वा.यात्र उपखण्ड़ दतिया मो. नं. 8717887150 है।lविकासखण्ड सेवढ़ा के लिए उपयंत्री आरएस उवाडे मो. नं. 9630746387 है कंट्रोल रूम प्रभारी रहेंगे। इसीक्रम में स्टोर क्लर्क प्रकाश नारायण मो. नं. 9009455732 है।

About The Author

Related posts