आज भी ग्रामीण कोसों दूर जन प्रतिनिधि नहीं देते ध्यान:–वीरु धनोलिया
बंटी गर्ग कबीर मिशन समाचार जिला व्यूरो चिप भिंड लहार :
लहार जनपद के ग्राम धौनपुरा हीरापुरा पंचायत में आज पहुंचे सोशल एक्टिविस्ट वीरू धनोलिया ने कहा की आज भी आज क्षेत्र के ज्यादातर गांव में नहीं है मुक्ति धाम तक जाने का
रास्ता एवं टीनशेड और बाउंड्री इसी तरह धौनपुरा में भी नहीं कोई बाउड्री और रास्ता लोग शव लेकर कीचड़ और तालाब में घुसकर ले जाते है कई बार तो लोग शव लेकर लोग गिर जाते है लेकिन इसकी और प्रशासन कोई ध्यान नही देता है आज
भी सरकार की ज्यादातर सुविधाएं गांव तक नहीं पहुंच पाती है गांव की हालत देखकर यह साफ नज़र आता है इसके सबसे बड़ी गलती प्रतिनिधियों की होती है जो मूलभूत सुविधाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं पहुंचा पाते है वीरू धनोलिया ने आगे कहा की बहुत जल्द क्षेत्र के सभी गांव जहां पर मुक्ति धाम की सही व्यवस्था नहीं है उन सभी गांव
एक साथ जन सुविधाओं के लिए आन्दोलन करेगें जिसकी बहुत जल्दी प्रशासन को सूचित कर दिया जायेगा साथ में रहे जितेन्द्र बघेल ने भी प्रशासन से गौहर लगाने के लिए कहा गांव में कवि वर्मा के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे है