कबीर मिशन समाचार।
नीमच । शहर के स्थानीय नृसिंह मंदिर घंटाघर पर आज मंगलवार 09 मई को सांवलिया जी का भव्य सकीर्तन का होगा आयोजन, सजेगा सांवलिया जी का आलौकिक दरबार, कीर्तन का आयोजन शाम 7 बजे से प्रभु इच्छा तक रहेगा जिसमे भजन गायिका कनिका ग्रोवर (मनासा), और भजन सम्राट सावन नागदा (इंदौर) द्वारा दी जाएगी भजनों की प्रस्तुतियां।सांवलिया सेठ जी का आलौकिक श्रृंगार होगा,दिव्य दर्शन सहित छप्पन भोग का आयोजन होगा एवं पुष्प इत्र वर्षा करी जाएगी। वही दरबार सेवा श्री गणपति ग्रुप नीमच और म्यूजिक श्री मंशापूर्ण ग्रुप नीमच। करने वाला सांवरा सेठ, करवाने वाला सांवरा सेठ।