कबीर मिशन समाचार।
नीमच। अधिवक्ता एवं पार्षद राजेश लालवानी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए श्री सुधीर सक्सैना साहब पुलिस महानिदेशक भोपाल की और शिकायत प्रेषित कर लिखा है कि नीमच थाना नीमच केन्ट की निष्क्रियता और पीडितजन की रिर्पोट पर कोई कार्यवाही नहीं होने से भू-माफिया, गुण्डे,सटोरिये,सूटखोरों के होसले बुलन्द हो गये है और उनमें कानून का कोई खौफ नहीं रहा है आमजन के मन में गुण्डों का भय और आंतक इस कदर हो गया है कि आमजन अब अपने घर से निकलने में डरने लगे है चार मई की रात्रि को एसपी, कलेक्टर एवं जिला जज के निवास स्थान से कुछ दूरी पर सीआरपीएफ रोड पर हार्न बजाने के विवाद पर फोर व्हीलर में बेठे हुवें व्यक्ति द्वारा सरेआम रोड पर बुरी तरह से मारपीट की और जब पीडित घटना की रिर्पोट पर कोई कार्यवाही न होने से यह प्रमाणित होता है कि पुलिस असामाजिक तत्वों के साथ खडी है ।
सीआरपीएफ रोड, राजस्व कालोनी, अम्बेडकर रोड आदि स्थानों पर लक्कडमण्डी खारीकुआ के लडके रोजाना तेजगति एवं लापहरवाही से उॅचे साउन्ड बजाकर आंतक मचाते है जिसकी शिकायतें थाना नीमच केन्ट को करने पर भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे आमजन के मन में निराशा का भाव है ।
More Stories
लाडली बहना योजना के बारे में जनसेवा मित्र ने जानी प्रतिक्रिया
महिला का हुआ 108 एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव
एक पेड़ देश के नाम डॉ श्रीमती निशा