कबीर मिशन समाचार। राजकुमार स्टेट रिपोर्टर
राजगढ़- सारंगपुर । राजस्थान के जालौर मे एक 9 वर्षीय छात्र को एक जातिवादी शिक्षक ने केवल इसलिए मार दिया की उसने शिक्षकों की मटकी से पानी पी लिया था।
आपको बता दे मामले मे देश के सभी राज्यों व जिले तहसील मे शिक्षक के विरोध मे व सजा की मांग ओर पीड़ित को राहत तथा अन्य मांगो को लेकर प्रदर्शन धरना आदि किया जा रहा है। इस मामले को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद भी राजस्थान पहुंचे परन्तु उन्हे पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हे रोका जा रहा है। तथा ऐसे दिल्ली एवं सभी जगह पर आंदोलन किया जा रहा है। इसी विषय को लेकर मप्र के राजगढ़ जिले की सारंगपुर तहसील मे दिनांक 19 अगस्त को भीम आर्मी तथा बहुजन संघठन सारंगपुर द्वारा सारंगपुर मे मटकी फोड़कर एसडीएम को ज्ञापन दिया जायेगा। तथा पीड़ित को राहट व अपराधी को कार्यवाही की मांग की जायेगी।