दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन के निर्देशन में आज शुक्रवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के तहत् दतिया विधानसभा क्षेत्रवार मतदान दलों का प्रशिक्षण रावतपुरा कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसमें मतदान कर्मियों को मतदान केन्द्र प्रबंधन ईव्हीएम मशीन का सत्यापन मॉकपोल टेकिंग आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। यह प्रशिक्षण दो पोलियों में रखा गया जिसमें पीओ, पीवन, पीटू, पीथ्री अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे।
यह प्रशिक्षण प्रथम पाली में प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक एवं दूसरी पाली में 2 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। यह प्रशिक्षण शेष व्यक्तियों का 20 अप्रैल को भी रावतपुरा कॉलेज में दो पालियों में होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए दल के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि दल के सभी सदस्य मतदान की पूरी प्रक्रिया को बारिकी से समझें
और सौंपे गए कार्यो को जिम्मेदारी से एक टीम के रूप में पूरा करें। प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम मशीन संचालित करें मॉकपोल करके देखे। अपनी शंका और जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित प्रत्येक कार्य महत्वपूर्ण होते है जिनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए कोई स्थान नही हे। किन्तु मतदान केन्द्र में जाकर वोटिंग की सम्पूर्ण कार्यवाही को बेहतर ढंग से संपादित करना सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य होता है।
उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स को प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को ईव्हीएम मशीन के संचालन की प्रक्रिया सीखने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करने के निर्देशदिए। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के दिए गए निर्देशानुसार महलिा कर्मियों की ड्यूटी नगरीय क्षेत्र में ही लगाई जाए एवं उन्हें सभी व्यवस्था एवं सभी सुविधायें उपलब्ध कराई जाए,प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स के रूप में सुधीर पाण्ड़े एवं मनोज द्धिवेदी ने मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया एवं उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जबाव भी दिए।