दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया। शहर में जगह-जगह बिजली के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर खुले में लगे है, जो कभी भी हादसों के कारण बन सकते है। इन ट्रांसफार्मरों में अर्थिंग के नाम पर भी खानापूर्ति की गई है। कई जगह ट्रांसफार्मर के बॉक्स तीन से चार फुट की ऊंचाई पर लगे हुए है,ओर उन बॉक्स के गेट खुले हुए है,जिस बजह से हमेशा हादसा होने का खतरा बना रहता है। यह जो तस्वीर आप देख रहे है. यह तस्वीर शासकीय स्कूल होलीपुरा के गेट पर लगे ट्रांसफार्मर की है, इस ट्रांसफार्मर पर लगा हुआ बॉक्स खुला पड़ा है।
इस समय होली पूरा स्कूल को कक्षा आठवीं और पांचवी का परीक्षा केंद्र बनाया गया है,परीक्षा होने के कारण बड़ी संख्या में बच्चें परीक्षा देने के लिए वहां पहुंच रहे है अगर कोई बालक इस ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। शहर में ऐसे एक-दो नहीं बल्कि कई ट्रांसफार्मर है, जो भीड़-भाड़ वाली जगह पर लगे है और हादसे का कारण बन सकते है।