मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल।
संत रविदास बिहार एकतापुरी अशोका गार्डन के वृक्ष रोपण कार्यक्रम के शुभ अवसर पर आशीष बच्चन राधा कृष्ण दास जी महाराज एवं राहुल भंते जी के द्वारा बुद्ध वंदना एवं सतगुरु रविदास जी महाराज की आरती अरदास पाठ के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डीएसपी मध्य प्रदेश पुलिस नेपाल सिंह दमाले साहब संरक्षक अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन भारत एवं राजन प्रसाद जी शिक्षा विभाग डायरेक्टर एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बहुजन सोशल फ्रेंड विशेष रूप से उपस्थित रहे प्रथम वृक्ष रोपण कर दोनों अतिथियों ने कार्यक्रम को शुभारंभ किया
उसके बाद अपने उद्बोधन में श्री नेपाल सिंह साहब ने समस्त समाज को बताया कि वृक्ष रोपण मानव जीवन भारत के लिए अति महत्वपूर्ण है हम सबको अपने जीवन में वृक्ष रोपण करना बहुत अनिवार्य है और आने वाले समय में प्रकृति को बचाने के लिए संत रविदास बिहार समिति की जे बहुत अच्छी पहल है साथ में समिति के सभी पदाधिकारी का धन्यवाद किया और संत रविदास बिहार के लिए 50 बोरी का नगद दान मेरी तरफ से रहेगा नेपाल सिंह दामले कार्यक्रम के दूसरे अतिथि सम्मान में राजेंद्र प्रसाद जी ने भी समाज मनुवाद से दूर रहने की सलाह दी
और समिति का साधुवाद करते हुए अपनी बात को समाप्त किया इसी कड़ी में सुंदरलाल वर्मा जी पूर्व दूरदर्शन अधिकारी असा कामले जी गोविंद कहांरे रवि शंकर सूर्यवंशी जी प्रताप चंद्र जाटव जी अमर सिंह चौधरी जी अनिल मंडराई जी गोपाल निवार जी सेवंत राज बोरले जी रविंद्र कुमार भागीरथ प्रसाद अहिरवार एवं तमाम समिति से जुड़े हुए सहयोगी सभी समिति के सदस्य ने मिलकर आज वृक्ष रोपण को संपन्न किया कार्यक्रम का संचालन माधव सिंह अहिरवार जी ने किया कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को आभार महिला मंडल की अध्यक्ष सुनीता असबरे जी ने किया सभी साथी महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया उन सभी का संत रविदास बिहार समिति एकता पुरी अशोका गार्डन भोपाल द्वारा आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।