8 अक्टूबर 2022 से आदिवासी शिव मंदिर एसपीएम गेट नंबर 3 हरदा रोड जिला नर्मदापुरम से प्रारंभ होकर बाबई, सेमरी, सोहागपुर ,पिपरिया,बनखेड़ी , होते हुए विस्थापित ग्राम में जनसंपर्क करते हुए मटकुली से चारगांव डुंडादेह केसला होते हुए इटारसी ,सिवनी डोलरिया होते से गेट नंबर 3 आदिवासी शिव मंदिर हरदा रोड जिला नर्मदा पुरम में रैली सभा एवं समापन हुआ।
यह पद यात्रा लगभग 400km से ज्यादा पदयात्रा की इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों से संपर्क कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए एवं मुख्य अतिथि पूर्व माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती संम्पतिया उईके जी को एवं कलेक्टर महोदय के नाम से एडीएम साहब को ज्ञापन दिया एवं जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। शेष आवेदन सूची बंध किए जा रहे हैं जल्द ही प्रशासन को दिये जायेंगे।
पदयात्रा ओनलाइन महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके ज़ी छत्तीसगढ़ 3 बजे से शुरू हुआ महामहिम राज्यपाल जी ने समस्या एवं पदयात्रा का सराहनीय योगदान की प्रसंशा की एवं समस्या निराकरण के लिए महामहिम राज्यपाल महोदय जी मध्यप्रदेश एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से बात करेंगी । उद्वोधन समूहित हित समस्या आईं हैं पदयात्रा में यात्रियों की प्रसंशा कि आदिवासी नहीं जनहितकारी से रूबरू हुए। विस्थापितों, शिक्षा, स्वास्थ्य,आदि मुख्य बिंदु पर प्रकाश डाला। एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती संम्पतिया उईके जी ने कहा कि हम सब एवं होकर समस्या का निराकरण करें। समस्याओं में कोई पार्टी को नहीं देखना चाहिए। ये पदयात्रा जनहितकारी यात्रा थी इससे हर वर्ग के व्यक्ति को लाभ मिलेगा। श्रीमती मंजू धुवे जी पदयात्रा की सराहनीय योगदान एवं महिलाओं को इस पदयात्रा में पहली बार महिलाओं को मंच दिया पदयात्रा के प्रति आभार व्यक्त किया एवं स्वा.श्रीमति छोटीबाई स्वा.मिश्रीलाल तुमराम ज़ी की स्मृति में आदिवासी राजा भबूती जी ग्राम मटकुली में स्मारक बनाने का संकल्प लिया है नर्मदापुरम संभाग नहीं दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि कई जगह से पदयात्रा समापन समारोह में सम्लित हुए एक मंच पर नारी शक्ति को प्राथमिकता दी गई।
पदयात्रा में चल रहे सम्मानित किया गया, आ.वि.जिला अध्यक्ष अरूण प्रधान, पूर्व न.उ. अशोक कुशराम,आकाश कुशराम,रजत मर्सकोले, विजय सोलंकी, शिवनंदन मरकाम, नरेंद्र ठाकुर, प्रफुल्य उईके,अभय कुशराम , सुनील भल्लावी, अंकित इवने, सुरेश सरियाम,राम,भरोस उईके, दप्पू धुवे,लक्ष्मण इरपाचे, मिठ्ठू अहके, प्रहलाद धुवे,लखन उईके, रामदास उईके, प्रभुलाल उईके, मनोज कुमरे,केशव उईके,विरू मर्सकोले, अर्जुन धुवे,देव कुशराम,गोरव परते, दीपक उईके, राघवेन्द्र उईके, मनीष मर्सकोले, अंकित इवने, मयंक कुमरे, भोला परते, रामकिशोर परते, संतोष भल्लावी, जितेन्द्र उईके,मुनीम मरकाम, गिरधारी सिरसाम, ब्रजेश इवने,आदि पदयात्रा में शामिल होकर पदयात्रा कर रहे हैं