मध्य प्रदेश सर्व जाटव संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री रामसिंह अहिरवाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती डोली देवी अहिरवाल जी का 15 नवंबर 2024 को महापरिनिर्वाण को प्राप्त हो गया था।
उनके परिवार को संबल प्रदान किये जाने हेतु भदंत शाक्यपुत्र सागर थैरोजी अध्यक्ष/ संस्थापक ,भंते राहुलपुत्र कोषाध्यक्ष द बुद्ध भूमि धम्मदूत संघ मप्र के सानिध्य में बुद्ध वंदना कर दुखी परिवार को संबल प्रदान किया गया।
इसी दिवस 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस होने के कारण उपस्थित जन समूह के साथ भारतीय संविधान की उद्देशिका का भी वाचन कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भदंत शाक्यपुत्र सागर थैरोजी अध्यक्ष/ संस्थापक ,भंते राहुलपुत्र कोषाध्यक्ष द बुद्ध भूमि धम्मदूत संघ मप्र के साथ महापरिनिर्वाण को प्राप्त
श्रीमती डोली देवी अहिरवाल जी के जीवन साथी एवं सर्व जाटव संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री रामसिंह अहिरवाल तथा उनकेपुत्र एवं पुत्रवधू श्रीमती लक्ष्मी -दिनेश बिजोले, श्रीमती चंचल-महेश बिजोले, श्रीमती मनोरमा-अरुण बिजोले, श्रीमति श्रुति-चंद्रशेखर बिजोले तथा बेटी-दामाद श्रीमती सरोज-सत्य विजय चन्दन, श्रीमती मीना-डॉक्टर शेखर अहिरवार तथा नाती-नातिन
अभिजीत चन्दन, अभिषेक चन्दन, प्रिंसी अहिरवार, मिशेख अहिरवार,तथा पोता-पोती पलक बिजोले, तनिष्क बिजोले, डिंपी बिजोले, मिली बिजोले, मेहुल बिजोले, गुनगुन बिजोले, टीशा बिजोले, पल्लवित बिजोले के साथ-साथ दलित इंडियन चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज (डिक्की) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल सिरवैया उनके अन्य पदाधिकारीगण एवं परिवार के समस्त नाते रिश्तेदार ईष्ट मित्र एवं सहयोगी, मार्गदर्शक उपस्थित रहे।