कबीर मिशन समाचार। पवन कुमार मालवीय।
राजगढ़। सारंगपुर के समीपस्थ ग्राम पंचायत ब्यावरा मांडू में तिरंगा रैली बड़े धूम धाम से निकली गई। जिसमें समस्त ग्राम वासियों को एक दिन पूर्व सूचित कर दिया गया था। ताकि सभी तिरंगा रैली में शामिल हो सके। तिरंगा रैली आजादी की 75 वीं वर्षगांठ एवं अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। जो कि श्री राम मंदिर से सुबह 8 बजे शुरू होकर गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए, शीतला माता मंदिर में समापन की गई।
तिरंगा पदयात्रा में मुख्य रूप से उपस्थित रहे सरपंच देवकरण भिलाला, जनपद सदस्य सुभाष पाल, वरिष्ठ नागरिक गिरिराज रवतिया, वरिष्ठ नागरिक घनश्याम रूपरिया, पूर्व जनपद अध्यक्ष रामप्रसाद मेवाड़ा, उपसरपंच एवं ग्राम पंचायत ब्यावरा मांडू, के वरिष्ठ नागरिक रामकरण पाल, कन्हैया लाल गुर्जर, मोहन पाल, बद्री प्रसाद रुपरिया, घनश्याम रावतिया, युवा नागरिक भारत पाल, राहुल पाटीदार, मणिशंकर विश्वकर्मा, अखिलेश कुंभकार, सहायक सचिव दुर्गेश रूपरीया, बलराम गुर्जर, गिरिराज पाल, बलराम पाल, एवं हजारों की संख्या में ग्राम पंचायत ब्यावरा मांडू के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।