अज़ीम खान कबीर मिशन न्यूज
शराब बनी लोगों की दुश्मन
सड़क दुर्घटना के साथ जन धन की हानि
बक्सवाहा नगर के दमोह रोड पर इंडियन पेट्रोल पंप के समीप स्थित अपना ढावा में एक ट्रक रात्रि में करीब 2.30 बजे अनियंत्रित होकर जा घुसा।
छतरपुर से दमोह जाने वाले हाईवे पर एक ट्रक दमोह से आ रहा था और ट्रक ड्राइवर ने अत्यधिक मात्रा में शराब पी रखी थी जिस कारण उसका दिमागी संतुलन बिगड़ा और उसने गाड़ी बक्सवाहा के (अपना ढावा) ढावे में दे मारी, ढाबे के बाहर एक अन्य वाहन परिचालक खाना खा बेफिक्री से खाट पर आराम कर रहा था तभी गाड़ी ने खाट समेत अन्य वाहन परिचालक को कब्जे में लिया जिससे अन्य वाहन परिचालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
ढावा वाले की बाइक भी ट्रक की चपेट में आ गई और चकनाचूर हो गई । आपको बता दें कि बक्सवाहा के समीप स्थित यह शुद्ध शाकाहारी ढावा अपने स्वाद मसालों के कारण बहुत लोकप्रिय है यहां सैकड़ों की संख्या में लोग सपरिवार खाना खाने आते है।