कबीर मिशन समाचार
जिला प्रतिनिधि विशाल भमोरिया
खरगोन जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार व सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री टी.आर. गंधारे के मार्गदर्शन में आबकारी दल ने गत दिवस रविवार को दो पहिया वाहन से अवैध मदिरा परिवहन करने पर कार्यवाही की है। जिले के वृत खरगोन स के आबकारी गत दिवस महाराष्ट्र से अवैध मदिरा परिवहन करने की सूचना प्राप्त होने पर ग्राम मोहनपुरा में चिरिया रोड़ पर नाकाबंदी कर हीरो होण्डा पैशन प्रौ चेचिस नम्बर एमबीएलएचए 10 एएचए 9 जी 00 पर सवार दो आरोपियों से मोटरसाइकिल से अवैध मदिरा परिवहन करते सात पेटियों 318 पाव देशी दारू संतरा पाव बरामद किया है।
पावों में कुल 57.24 बल्क लीटर मदिरा बरामद की गई। मौके पर विधिवत कार्यवाही कर आबकारी उपनिरीक्षक वृत प्रभारी ओमप्रकाश मालवीय ने मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क, 34 (2) प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। प्रकरण में जप्त मदिरा एवं मोटरसाइकिल का बाजार मूल्य लगभग 62500 रुपये है।
कार्यवाही में आबकारी आरक्षक रणजीत वर्मा, मनोहरसिंह बुंदेला, तथा महिला आरक्षक संता चौहान का सराहनीय योगदान रहा।