कबीर मिशन समाचार
पदमपुरा रोड रेलवे फाटक पर शुक्रवार को कोटा इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दो युवक की मौत हो गई। मृतकों में एक युवक हलवाई व दूसरा धोबी का काम करता है। दोनों ही मृतक घर के मुखिया थे अंडर पास की जगह सीधे रेलवे लाइन को पार करने में दोनों हादसे का शिकार हो गई दोनों के शरीर के अंग 300 मीटर तक बिखरे मिले। दुर्घटना शुक्रवार दोपहर 11:30 बजे की है देवकरण विश्वकर्मा निवासी थाना लीमा चौहान और कॉलोनी निवासी कैलाश रजक काम के लिए जा रहे थे।

दोनों युवक बंद पड़े कॉलोनी फाटक गुजर रहे थे उसी के दौरान कोटा से इंदौर की ओर जाने वाली कोटा इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन आ गई दोनों कुछ समझ पाते इससे पहले ट्रेन से टकरा गए टक्कर इतनी जोरदार थी, कि दोनों युवक के कई टुकड़े हो गए हादसे की जानकारी लगते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए सूचना पर पुलिस की टीम भी पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवकों के शरीर के पकड़ो को समेटकर अस्पताल पहुंचाया।
More Stories
5 हजार का लालच देकर ठग लिए 13 हजार: डिलीवरी के नाम पर हुई धोखाधड़ी, ग्रामीणों ने कोतवाली थाने पहुंचकर की शिकायत
राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने का विरोध कांग्रेसियों ने अड़ानी का पुतला फूंका, 35 कार्यकर्ता गिरफ्तार
रक्षक बने भक्षक – अपने ही पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर अमर सिंह सीआईडी को जालसाज कर किया परेशान :सांसद सदस्य दिग्विजय सिंह ने जांच के लिए लिखा पत्र