इंजीनियरिंग कॉलेज के चारों तरफ 100 मीटर की दूरी पर बैरिकेट लगाने के निर्देश,
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने अधिकारियों के साथ शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में मतगणना स्थल का व्यापक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि मतगणना कक्षों एवं बेरिकेट्स शनिवार तक पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि शीघ्र ही व्यवस्थाओं का पुन: जायजा लिया जा सके।
मतगणना स्थल के इंजीनियरिंग कॉलेज भवन के चारों तरफ 100 मीटर की दूरी पर बेरिकेट्स लगाने के निर्देश दिये। मतगणना स्थल पर मतगणना एजेन्टों और अभ्यर्थियों तथा मतगणना में ड्यूटीरत अधिकारी-कर्मचारियों आदि की इंट्री अलग-अलग स्थानों से दिये जाने के निर्देश दिये।कलेक्टर एवं एसपी ने व्यवस्थाओं के साथ-साथ यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में भी सम्बन्धितों को निर्देश दिये। मीडिया कक्ष के साइड में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रवेश दिये जाने के निर्देश दिये। इंट्री करने वालों के प्रवेश-पत्र की चेकिंग कर मोबाइल अन्दर न ले जायें, इसके लिये चेकिंग पाइंट पर टेन्ट लगाकर जिम्मेदार व्यक्तियों की ड्यूटी लगाई जाये, ताकि सम्बन्धितों के मोबाइल एक स्थान पर व्यवस्थित रखे जायें।
इसके बाद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ जिले की सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतगणना कक्षों का निरीक्षण कर सम्बन्धितों को सुव्यवस्थित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण कर ड्यूटीरत कर्मचारियों से चर्चा कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे, उज्जैन उत्तर एवं दक्षिण के आरओ तथा एडीएम श्री अनुकूल जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।