उज्जैन 17 जनवरी। वन विभाग के द्वारा मक्सी रोड स्थित त्रिवेणी इको टूरिज्म पार्क में अनुभूति शिविर आयोजित कर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित जानकारी से अवगत कराया। छात्रों को ईको टूरिज्म पार्क का भ्रमण कर विभिन्न प्रकार के पौधों और पर्यावरण संरक्षण, वन्यप्राणी, सरिसृप एवं औषधीय जड़ी-बूटी के महत्व के बारे में बताया जाकर उनके उपयोग करने के बारे में जानकारी दी। शिविर में विशेष बात यह रही कि विद्यार्थियों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और अपने घरों व आसपास पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया गया।
वन मण्डलाधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि त्रिवेणी ईको टूरिज्म पार्क मक्सी रोड पर 16 जनवरी को अनुभूति शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि पर्यावरणप्रेमी श्री खत्री, श्रीमती गोयल, वन संरक्षक श्री एमआर बघेल, वन मण्डलाधिकारी डॉ.किरण बिसेन उपस्थित थे। वन परिक्षेत्राधिकारी श्री मदनसिंह मोरे एवं मास्टर ट्रेनर्स सेवा निवृत्त श्री जीपी मिश्रा द्वारा छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में छात्रों को वन मण्डलाधिकारी द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।