उज्जैन 15 सितम्बर। पोषण पुनर्वास केंद्र चरक भवन में पोषण माह मनाया गया। प्रत्येक वर्ष एक से 30 सितंबर तक देश में पोषण माह मनाया जाता है। इस वर्ष के पोषण माह की थीम है- सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सक्षम भारत। इस दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों की माता एवं परिजन को संतुलित आहार के महत्व के बारे में समझाया गया।
घर पर उपलब्ध साधनों से पौष्टिक आहार कैसे तैयार कर सकते हैं, यह समझाया गया तथा गर्भवती एवं धात्री माता को तथा बच्चों को संतुलित एवं पौष्टिक आहार लेना चाहिए। साथ ही मौसमी फल एवं सब्जी भी लेना चाहिए तथा साफ पीने का पानी उचित मात्रा में पीना चाहिए। साथ ही व्यक्तिगत साफ सफाई के बारे में भी समझाइश दी गई। किस कार्यक्रम के दौरान चरक भवन आरएमओ डॉ.निधि जैन, पोषण प्रशिक्षक सोनल ठाकुर, डॉ.आयुषी चौहान, डॉ.मालवीय, डॉ.अग्रवाल, भावना अत्रे एवं समस्त एनआरसी स्टाफ उपस्थित रहा।