कबीर मिशन समाचार/उज्जैन,
जिला संवाददाता,
विजय सिंह बोड़ाना की रिपोर्ट,
उज्जैन जिले से लगभग 35 किलोमीटर दूर ग्राम सुमराखेड़ा में मेले का आयोजन किया गया है। जहां हर वर्ष की तरह इस बार भी होली के अगले दिन मेला लगा है। जो कि दो दिन लगता है।
जिसमे आसपास के दर्जनों गांवों के लोग मेला देखने उत्साह और उमंग के साथ आते हैं। मेले में विभिन्न प्रकार के झूले लगाये जाते हैं। जहां बच्चे एवं बड़े सभी झूले का आनंद लेते हैं साथ ही मिठाई एवं बच्चों के खिलौने की ढेर सारी दुकाने लगती है। मेले को एक विशेष नाम जात्रा से भी पहचाना जाता है।