कबीर मिशन समाचार,
पवन मेहरा जीरापुर।
राजगढ़, मध्यप्रदेश । पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। जीरापुर में विजिया कॉन्वेंट स्कूल के सामने उनकी कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक में सवार परोलिया निवासी बबलू पिता मांगीलाल बागरी बिजली की पोल से टकरा गया बाइक सवार को टक्कर लगने का सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुआ है। इस हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आई है।
एक्सीडेंट होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खुद घायल को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे और उसका इलाज करवाया। सिर में जख्म गहरा होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उसे डॉक्टर ने भोपाल रेफर कर दिया। बीएमओ मनोज गुप्ता ने बताया कि सिर में चोट है। सही से इलाज हो सके इसलिए भोपाल के चिरायु अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस को जब इस मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने ड्राइवर पर एक्सीडेंट की धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए दिग्विजय सिंह की गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। ऐसे में दिग्विजय सिंह दूसरे वाहन से भोपाल के लिए रवाना हुए।
More Stories
राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने का विरोध कांग्रेसियों ने अड़ानी का पुतला फूंका, 35 कार्यकर्ता गिरफ्तार
रक्षक बने भक्षक – अपने ही पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर अमर सिंह सीआईडी को जालसाज कर किया परेशान :सांसद सदस्य दिग्विजय सिंह ने जांच के लिए लिखा पत्र
किसानों से चने की फसल की खरीद लिमिट बढ़ाते हुए, एक बार मे किसान से 40 क्विंटल के तुरंत आदेश