लंबित प्रकरणो की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीपीओ व लोक अभियोजको की टीम द्वारा की गई समीक्षा।पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में दिनांक 06.10.23 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गुरुप्रसाद पाराशर एवम् डीपीओ श्री खाण्डेकर व लोक अभियोजको की टीम के द्वारा जिले में जघन्य, सनसनीखेज, गंभीर अपराधों की तत्परता से विवेचना एवं न्यायालय में विचाराधिन प्रकरणो में साक्षियो की उपस्थिति व अन्य कार्यवाहीयो के संबंध में पुलिस अधिकारियो की मिटिंग ली गई। बैठक मे जिले के प्रकरणो की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में शहर एवं देहात के सभी थाना प्रभारीगण, समंस वारंट मुंशी, कोर्ट मुंशी रहे उपस्थित।