उज्जैन पुलिस , दिनांक 07.10.23
- 03 मोटर सायकल तथा घटना मे प्रयुक्त 01 बुलेरो वाहन जप्त।
- कुल मश्रुका किमती 09 लाख 50 हजार रुपये का मश्रुका।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा के संपत्ति संबंधी अपराधो के त्वरित निकाल व आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नितेश भार्गव के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी एम.एस. परमार के कुशल नेतृत्व में थाना इंगोरिया टीम नें 02 आरोपियो को चोरी की 03 मोटर सायकल व घटना में प्रयुक्त 01 बुलेरो वाहन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना इंगोरिया क्षेत्र में दिनांक 15.09.23 को फरियादी ने रिपोर्ट किया की पंचायत भवन तथा दूध डेयरी भवन ग्राम रणवा मे ताला तोड़ कर कम्प्युटर सिस्टम प्रिंटर सहित चोरी होना बताया जिस पर थाना इंगोरिया पर अपराध क्रमांक 395/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 29.09.2023 को फरियादी नें अपने घर के बाहर रखी 01 बुलेट मोटर सायकल एवं 01 पल्सर मोटर सायकल तथा 01 होण्डा शाईन मोटर सायकल कुल 03 मोटर सायकल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी जिस पर थाना इंगोरिया पर अपराध क्रमांक 408/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
गठित टीम द्वारा लगातार प्रयास करते मुखबिरों से संपर्क किया एवं कई संदिग्धों एवं निगरानी बदमाशो से निरंतर पुछताछ की गई। टीम को मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम खरसौदखुर्द से चोरी गयी मोटर सायकले बाग, टाण्डा तथा जोबट क्षेत्र में देखी गयी है। टीम द्वारा बाग टाण्डा जोबट क्षेत्र मे पहुँच कर दिनांक 05.10.2023 को एक संदिग्ध को ग्राम कोठड़ी थाना जोबट जिला अलिराजपुर से पकड़ कर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने तीन अन्य साथीयो के साथ मिलकर इंगोरिया थाना क्षेत्र मे दो घटनाओ को अंजाम देना बताया एवं टीम द्वारा दो आरोपीयों को पकड़ कर उनके कब्जे से ग्राम खरसौदखुर्द से गई तीन मोटर सायकल (01 बुलेट 01 पल्सर 01 होण्डा साईन) बरामद कि गई। आरोपी जिस बुलेरो वाहन से चोरी करने आते थे वह गाड़ी भी जप्त की गई है जिसका नम्बर एमपी 09 सी.जे. – 9243 है।
टीम द्वारा लगातार पूछताछ करने पर आरोपीयो ने ग्राम रणवा से भी 02 कम्प्युटर सेट चोरी करना बताया जो आरोपीयों के कब्जे से बरामद किया गया है। टीम द्वारा आरोपीगणों से लगातार पुछताछ की जा रही है।अन्य फरार साथीयों की तलाश की जा रही है।गिरफ्तार आरोपीगण अलिराजपुर क्षेत्र के ग्राम कोठड़ी तथा कनवाड़ा के निवासी है।
गिरफ्तार आरोपीगण –
- वेस्ता उर्फ भाया पिता रणसिह हटीला जाति भील उम्र 21 साल निवासी कोटडी चोकीदार फलीया।
- मोहन पिता भुरू डावर जाति भीलाला उम्र 20 साल नि. कनवाडा झत्रडफलीया थाना जोबट जिला अलीराजपुर।
फरार आरोपीगण –
- मुलेश पिता जालमसिंह डावर जाति भील नि. कंदा थाना जोबट जिला अलीराजपुर।
- श्रवण उर्फ टीनू पिता रमेश जाति चर्मकार निवासी रणवा थाना इंगोरिया।
जप्त माल मश्रुका
- तीन मोटर सायकल 01 बुलेट 01 पल्सर एवं 01 होण्डा शाईन।
- घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की बुलेरो कार एमपी- 09-सी.जे.-9243।
- कम्प्युटर सिस्टम किमती करीबन 40 हजार रुपये का बरामद किया गया ।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री सी.एस. यादव, सउनि दिनेश निनामा, प्र. आर. शहजाद खाँ, प्र.आर. संग्रामसिंह, सैनिक राकेश परिहार की मुख्य भुमिका रही।