उज्जैन

पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन मे सघन चैंकिग अभियान

उज्जैन पुलिस
दिनांक – 07/10/23

यात्रियो की सूचना थाने पर न देने पर 02 होटल संचालको के विरुद्ध प्रकरण दर्ज।
पेट्रोलिंग के दौरान 08 आरोपीयो को सार्वजनिक स्थानो पर शराब पिते पकड़ा।
वाहन चैकिंग के दौरान कुल 32 वाहनो को तस्दिक हेतु संबंधित थाने पर भेजा।
21 संदिग्ध व्यक्तियो को पुछताछ हेतु संबंधित थाने पर लाया गया।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में असामाजिक घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिनांक 06.10.23 को रात्रि 07-09 बजे तक शहर के होटल, लॉज, धर्मशालाओ व संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनो की चैकिंग रात्रि 10-12 बजे तक उज्जैन पुलिस एवं बीडीडीएस के माध्यम से सघन चैकिंग का अभियान चलाया गया शहर के होटल / लॉज / धर्मशाला में आए यात्रीगण की जानकारी रजिस्टरो में चैक की गई, थाना महाकाल क्षेत्र में 02 होटल संचालको द्वारा होटल मे ठहरने वालो यात्रियो की जानकारी थाने न भेजने पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।

संदिग्धो की चैकिंग व पेट्रोलिंग के दौरान थाना पंवासा क्षेत्र में 01, चिमनगंज क्षेत्र में 03,थाना देवास गेट क्षेत्र में 02, थाना कोतवाली क्षेत्र में 02 आरोपीयो के अवैध रुप से सार्वजनिक स्थानो पर शराब पिते पकड़ा गया जिनके विरुद्ध प्रकरण पंजिबद्ध किये गये। वाहन चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट,मोडिफाईड वाहन, वैध दस्तावेज न होना कुल 32 वाहनो (31 मो.सा,01 रिक्शा) को तस्दिक हेतु थाने पर लाया गया।

About The Author

Related posts