मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने अंकपात स्थित श्री राम मन्दिर में देवदर्शन कर गादीपति श्री तुलसीदास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर उनका स्वागत-वन्दन किया
उज्जैन 15 जनवरी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने अंकपात मार्ग स्थित श्री राम मन्दिर में देवदर्शन कर गादीपति श्री तुलसीदास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर गादीपति बनने पर उनका स्वागत-वन्दन किया। इस अवसर पर सैंकड़ों सन्त समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले सिंहस्थ-2028 कुंभ मेला भव्य, दिव्य और अलौकिक स्वरूप में मनाया जायेगा। सनातन धर्म की ध्वजा लहरा रही है। उज्जयिनी के सम्राट विक्रमादित्य ने हजारों साल पहले अयोध्या में श्री राम का मन्दिर बनाया था।
अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ संकल्प से अयोध्या में भव्य श्री राम मन्दिर का निर्माण होने पर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। नई शिक्षा नीति में धर्म के धर्म के प्रमुख बातों को शामिल किया जायेगा। शिप्रा नदी में 2028 कुंभ मेले के पहले गन्दा पानी न मिले, इसका पूरजोर कार्य योजना तैयार की जा रही है। हमारा हिन्दू धर्म सुखमय रहे। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने इसके बाद श्री चिन्तामन गणेश मन्दिर में जाकर पूजन-अर्चन कर दर्शन किये। इसके बाद सुरभि गार्डन में गवली यादव समाज की महिलाओं द्वारा श्री भगवान धर्मराज व्रत उद्यापन कार्यक्रम में शामिल होकर महिलाओं को मकर संक्रांति पर्व की मंगलकामना कर सुख, समृद्धि की ईश्वर से कामना की।