मध्यप्रदेश राजगढ़ राजनीति

जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचानेजिलेभर में निकाली जा रही संकल्प यात्रा

16 जनवरी का रूट चार्ट जारी
राजगढ 15 जनवरी, 2024
केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिलेभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।

उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जाना है। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए जा रहे है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आधार कार्ड अपग्रेड के लिए कैम्प आयोजित किए जा रहे है। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन, पशुपालक, मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए जा रहे है, जन धन जीवन ज्योति योजना के नए आवेदन, कृषि विभाग द्वारा योजनाओं का लाभ देने के साथ साथ उन्नत कृषि यंत्र एवं ड्रोन के माध्यम से कीट नाशक एवं उर्वरक छिड़काव की उच्च तकनीकी का प्रदर्शन भी किया जा रहा है, ताकि किसान इस तकनीकी के उपयोग को अपना सकें। पीएचई विभाग द्वारा नल जल योजना, राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

16 जनवरी का रूट चार्ट

विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 जनवरी मंगलवार को जनपद नरसिंहगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखेडा, अमरदास एवं मवासा, जनपद ब्‍यावरा अंतर्गत ग्राम पंचायत परसुलिया, जामोनिया, जामी तथा शाहपुरा, जनपद राजगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत मोतीपुरा, झंझाडपुर, कचनारिया एवं सुस्तानी, जनपद खिलचीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुरिया, जीरापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत उचावदा, नांदनी, खोखरिया एवं कण्डेली, जनपद सारंगपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तुकोगंज, तरलाखेडी में संकल्प यात्रा पहुंचेगी।

About The Author

Related posts