उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश अनुसार मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली को सीएमएचओ. डॉ.दीपक पिप्पल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन उज्जैन से प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुई एवं विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए मतदाता जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार किया गया। रैली में डॉ.रेणुका डामोर जिला क्षय अधिकारी, डॉ.रौनक एल्ची आर.बी.एस.के. नोडल अधिकारी, ग्लोबल प्रशांती नर्सिग कॉलेज उज्जैन से दीपिका व्यास एवं नर्सिंग के छात्र/छात्राएं, एस.एस.जी. मेडिकल इन्सटीट्यूट से श्री रविन्द्र परमार
व नर्सिंग के छात्र/छात्राएं विभाग के विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए। रैली में नर्सिंग के छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे। इनके द्वारा तख्तियों एवं नारो के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार किया गय