आगर-मालवा रोजगार

आगर मालवा- कोर्स के जरिये स्व-रोजगार में ब्यूटी निखारने की तैयारी आरसेटी का प्रशिक्षण सम्पन्न

कबीर मिशन संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा


आगर-मालवा, 26 अगस्त/ आगर जिले में आज आरसेटी के माध्यम से संचालित ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियों से जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती हरसिमरन प्रीत कौर ने संवाद किया। उल्लेखनीय है की आजीविका मिशन के माध्यम से नलखेड़ा के पड़ाना ग्राम में 30 युवतियों का 1 माह का ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जिला पंचायत सभागार में प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर ने संवाद करते हुए कहा कि शासन की मंशा बेरोजगारों को अवसर प्रदान करने की है, आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त युवतियां स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर अपनी आजीविका को मजबूत कर सकती हैं। इस दौरान आरसेटी शाजापुर के डायरेक्टर श्री मुकेश गहलोत, आजीविका मिशन की कौशल विकास अधिकारी सुश्री कल्पना गंधारे में कार्यक्रम का संचालन किया। अतिथियों ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियों से आह्वान किया की ब्यूटी पार्लर का लगातार स्कोप बढ़ रहा है, यह रोजगार का बेहतर अवसर है।

About The Author

Related posts