भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ आगर मालवा के तत्वाधान में, निः शुल्क जल सेवा, एवम पक्षियों के लिए सकोरे लगा कर सेवा करने के लिए,नलखेड़ा ईकाई,से स्काउट मास्टर सत्य मंगल मांगीलाल कुलश्रेष्ठ,, अमन,, सुभाष चन्द्र त्रिवेदी, राम चंद्र मालवीय, प्रभुलाल पाटीदार, सीताराम चांदना, गोकुल प्रसाद कुलश्रेष्ठ, देवीलाल केसवाल, तथा समस्त 77कब बुल बुल और स्काउट मास्टर के सहयोग से यह पावन धरा आप्लावित हो रही है।
भारत स्काउट एवं गाइड अपनी सेवा , सम्पूर्ण विश्व में, दुर्गम क्षेत्रों और विपरीत परिस्थितियों में भी ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा कर, संगठन की पार दर्शिता को बनाए रखता है, बंधुओं में नवाचारी शिक्षक आकाश वाणी एवम दूरदर्शन कलाकार राष्ट्रीय गायक और स्काउट मास्टर होने के नाते समस्त मंचों से बस यही विनती करता हूं कि स्वयं अनुशासित रह कर राष्ट्र कल्याण हित जल सेवा, व्रक्षारोपण, बाड़ एवम् प्राकृतिक संकट, प्रदूषण मुक्त भारत , भ्रष्टाचार मूक्त भारत, उल्लास नव भारत साक्षरता मे निरक्षरों को साक्षर बनाने में मदद करना बालविवाह का विरोध करना, बालिका शिक्षा बेटी पढ़ाओ बेटी आगे बढ़ाओ, 6से 14साल के बच्चों को निः शुल्क शिक्षा दिलवाना
तथा सदैव तत्पर रहते हुए तात्कालिक परिस्थिति के मुताबिक संगठन के माध्यम से समस्या का निस्वार्थ भाव से निदान करना
अपना परम लक्ष्य मान कर पूर्ण कर संस्थापक सर रॉबर्ट वेडेन पावेल एवम् लेडी पावेल जी के सपनों का विश्व बनाने में मदद करें, बंधुओं पेट तो पशु पक्षी भी भरते हैं, और बच्चे पैदा कर ते हैं, क्या हमारा भी यही लक्ष्य होना चाहिए , में कहूंगा नहीं साहेब नहीं कदापि नहीं, नर सेवा हैं , साथ ही प्रकृति है ही, नारायण सेवा