आगर-मालवा राजनीति

विधानसभा सुसनेर व आगर(अजा) की मतगणना आज

विधानसभा सुसनेर व आगर(अजा) की मतगणना आज

अनुमत्य व्यक्तियों को प्रवेश द्वार पर जांच एवं फ्रिस्क्रींग उपरांत प्रवेश दिया जाएगा

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा

आगर-मालवा, 03 जून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत आगर एवं सुसनेर विधानसभा की मतगणना 04 जून को पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर में प्रातः 08ः00 बजे से प्रारंभ होगी, दोनों विधानसभाओं में ईव्हीएम की गणना हेतु 14-14 टेबल लगाई जाएगी।

निर्विघ्नं, शांतिपूर्ण एवं सुचारू मतगणना सम्पन्न करवाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार मतगणना की सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतगणना स्थल पर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश नहीं दिया जाएगा, मतगणना दिवस पर उम्मीदवार, उनके गणना एजेंट एवं मतगणना अधिकारियों तथा मतगणना सहयोगी कर्मचारियों तथा अधिकृत मीडियाकर्मियों के अलावा अन्य अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

अनुमत्य व्यक्ति एवं मतगणनाकर्मी मतगणना स्थल पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विधिवत् जारी प्राधिकार पत्र (फोटोपरिचय पत्र) दिखाकर ही प्रवेश पा सकेंगे।किसी भी व्यक्ति को मतगणना केन्द्र के भीतर माचिस, ज्वलनशील पदार्थ, लाईटर, अस्त्र-शस्त्र ले जाने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी व्यक्ति को मतगणना केन्द्र के भीतर अन्यथा अनुमत्य के सिवा किसी भी प्रकार के मोबाईल, आई-पैड, लैपटॉप, रिकार्डिंग डिवाइस, कैमरा, केल्क्यूलेटर, स्मॉर्टवॉच तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक, गजेट्स को ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। मीडियाकर्मी मीडिया सेंटर तक अपना मोबाईल ले जा सकेंगे।

About The Author

Related posts