नीमच

वाहन के फर्श के नीचे स्कीम में ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए 120 किलोग्राम डोडाचूरा मय पीकप वाहन को किया जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार थाना रतनगढ को मिली सफलता

कबीर मिशन समाचार।

नीमच।माननीय मुख्यमंत्री महोदय के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत जिला नीमच में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस.एस. कनेश एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ श्री शिवकुमार यादव एंव उनकी टीम सउनि कैलाश राठौड़ द्वारा सफेद रंग की पीकप वाहन क्रमांक आरजे 32 जीए 8873 से 06 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ कुल 120 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडाचूरा छिलका को जप्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 20.07.2023 को पुलिस थाना रतनगढ पर जरिये मुखबीर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के परिवहन करने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर उक्त सूचना पर पुलिस थाना रतनगढ की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए बोराकुडी फन्टा ग्राम मानपुरा पर पहुचकर नाकाबन्दी की गई, नाकाबन्दी के दौरान बोराकुडी जंगल की ओर से मुखबीर द्वारा बताये हुलिये की एक सफेद रंग की बोलेरो पीकप क्रमांक आरजे 32 जीए 8873 की आती दिखाई दी, जिसे घेराबन्दी कर पकडा तथा पीकप वाहन चालक से नाम पता पूछते उक्त व्यक्ति ने अपना नाम उदयलाल पिता देवकरण सेन जाति नाई उम्र 28 साल निवासी ग्राम गेता पारोली थाना बडलियास जिला भीलवाडा (राजस्थान) का होना बताया गया। उक्त पीकप वाहन की तलाशी लेते पीकप वाहन के फर्श के नीचे बनी स्कीम में छीपाकर ले जाये जा रहे 06 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में कुल 120 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडाचूरा छिलका भरा हुआ मिला, जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्व थाना रतनगढ पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के स्रोतो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक शिवकुमार यादव एंव उनकी टीम सउनि कैलाश राठौड, आरक्षक संदीप जाट, आरक्षक मोहनप्रकाश, आरक्षक कृष्णा धाकड, आरक्षक हिमान्शु परमार, आरक्षक रामरतन मालव, आरक्षक भानूप्रतापसिंह भाटी, आरक्षक तेजकरण, आरक्षक राहुलसिंह शक्तावत, आरक्षक कारुलाल गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा।

About The Author

Related posts