अलग-अलग थाना क्षेत्र में देशी, अंग्रेजी व हाथ भट्टी की कच्ची 215 लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में शराब माफिया पर लगातार अंकुश लगाने के लिए कसा जा रहा शिकंजा
अवैध शराब सप्लाई, विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध धरपकड़ एवं इस गोरखधंधे की रोकथाम के लिए सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
जिले में दिनाँक 21-22/09/23 को अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना पर कार्रवाई कर अलग-अलग थाना क्षेत्र में देशी, अंग्रेजी व हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली अवैध मदिरा करीबन 215 लीटर से अधिक का मशरूका सहित जप्त कर 29 प्रकरण में 29 आरोपियों को हिरासत में ले कर अपराध पंजीबद्ध किये गए।
इसी तारतम्य में कार्रवाई की गई जो इस प्रकार है :- थाना देहात ब्यावर से रीना बाई कंजर निवासी कटारियाखेड़ी, नरेंद्र कुशवाह निवासी बाइहेड़ा, थाना कालीपीठ से बजे सिंह तंवर निवासी सेमलाबे, थाना छापीहेड़ा से कनक दुर्गाबाई कंजर निवासी कंजार्डेरा, थाना खुजनेर से अरुण लवंशी निवासी उदयपुरिया, थाना तलेन से सिमरन कंजर निवासी कंजरपुरा,
थाना करनवास से कन्हैया लाल वर्मा निवासी देहरीवामन, थाना बोडा से श्याम मालवीय निवासी नयापुरा कस्बा, लीमा लचौहान से रेशमबाई वर्मा निवासी हराना, थाना भोजपुर से कल्याण सिंह तंवर निवासी दंड, थाना खिलचीपुर से रामप्रसाद वर्मा निवासी मोयाखेड़ी, थाना सारंगपुर से सोराजसिंह जाटव निवासी शिवनगर, थाना सुठालिया से दो प्रकरण में किशन राव निवासी मंडी गेट, नरेंद्र लोधा निवासी अमरगढ़,
थाना नरसिंहगढ़ से दो प्रकरण में शोबत बाई कंजर, ललिता बाई कंजर निवासी छोटा बैरसिया, थाना सारंगपुर से रतनलाल अहिरवार निवासी शेरपुर, थाना देहात ब्यावरा से दो प्रकरण में जितेंद्र पुष्पक निवासी हिरणखेडा व देवीसिंह वर्मा निवासी कांदियाखेडी, थाना लीमा चौहान से सुमित्रा बाई कंजर निवासी दयाखेड़ी, थाना ब्यावर शहर से धनशाबाई कंजर निवासी दूधी, थाना मलावर से राजेंद्र बिलाल निवासी दंड,
थाना राजगढ़ से हरिसिंह कंजर निवासी कटारियाखेड़ी, थाना माचलपुर से शिमला बाई कंजर निवासी कालिकाबे, थाना ब्यावर शहर से चार प्रकरण में मंगलाबाई कंजर, कमलाबाई कंजर, सुनीता कंजर, रूपा बाई कंजर निवासी कटारियाखेड़ी थाना नरसिंहगढ़ से राजदुलारी कंजर निवासी कंजर डेरा छोटा बैरसिया। उपरोक्त सभी आरोपियों को मौके पर हिरासत मे लेकर, जब्ती की कार्यवाही कर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।