उत्तरप्रदेश क्राइम

कुशीनगर- चोरी का खुलासा करवाने को लेकर एसपी से मिले व्यापारी लोग

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर/नेबुआ नौरंगिया थाना के पिपरा बुजुर्ग गांव मे स्वर्ण व्यवासायी के बाइक का डिग्गी तोडकर साढे तीन लाख की जेवरात से भरे बैग को लेकर बाइक सवार दो युवक फरार हो गए थे, पुलिस केस दर्ज करने के 28 दिन बाद भी खुलासा नही कर पाई है,पीड़ित व्यापारियों के साथ एसपी को शिकायत पत्र सौपकर खुलासा कराने की मांग करने के साथ चेतावनी दिया है की दस दिन के अंदर यदि खुलासा नही हुआ तो आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर हो जाएगें।

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा बुजुर्ग गांव के मंसापट्टी टोला निवासी प्रमोद कुमार सोनी का बाजार में जेवरात का दुकान है।26/8/2023को शाम के 7:30 बजे दुकान बंद करके करीब साढे तीन लाख का सोना चांदी जेवरात से भरे बैग को अपनी बाइक की डिग्गी मे रखकर घर के लिए निकले थे,बाजार मे रुककर दवा ले रहे थे उसी दौरान अज्ञात बाइक सवार से दो युवक अचानक आ गए

और बाईक का डिग्गी तोडकर बैग निकालकर फरार हो गए, बाजार के लोगो द्वारा काफी दूर तक बाइक से दौराया गया लेकिन वह भागने मे सफल रहे।पुलिस पीडित प्रमोद सोनी के तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है,इसको करवाने को लेकर विधायक मनीष जायसवाल को शिकायत पत्र व्यापारियों ने दिया था

लेकिन घटना के 28दिन बाद भी खुलासा नही होने नराज व्यापारियो मे पीडित के साथ पंकज गुप्ता, अरुण जायसवाल, विकास सोनी, चंदन सोनी, शुभम सोनी, आशोक आदि व्यापारी एसपी वहा पहुचकर शिकायत पत्र सौपकर घटना का शीघ्र खुलासा का मांग किया और चेतावनी दिया है की दस दिन के अंदर यदि खुलासा नही हुआ तो आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर हो जायेंगें हम सभी व्यापारी बंधु।

About The Author

Related posts