कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
हिरपुर भज्जा भरड़ गांव में एक किसान के खेत पर बने मकान में रखे सामान में अज्ञात शख्स ने आग लगा दी। साथ ही मौके पर एक पर्चा लिखकर छोड़ दिया। जिसमें लिखा था कि ‘मैं अंतर सिंह गुर्जर लकेसरा। मैंने सुनील गुर्जर का झगड़ा मोड़ लिया है और अवतार सिंह ने चार दिन में 40 लाख रुपए नहीं दिए तो गोपीपुर में घर में आकर गोली मार देंगे।
खुद को अंतर गुर्जर बताने वाले आरोपी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर किसान मनोज के खेत पर बने घर में आग लगा दी, जिससे मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। बाहर टीन शेड मे रखे 500 बास में भी आग लगा दी और एक एकड़ खेत में लगी हरी मिर्ची के पोधे भी काट दिए है। किसान जब सुबह खेत पर गया तो घटना का पता चला और मकान के आसपास खेत मे 10 पर्चे मिले। जिसमें लकेसरा के रहने वाले अंतर गुर्जर और सुनील गुर्जर के झगडे की बात का जिक्र है और अवतार से पैसे लेने को लेकर गोली मारने की धमकी का जिक्र है।
किसान मनोज सोलिया ने ग्रामीणों के साथ आकर थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई और कहा कि पर्चे में जिन लोगों का जिक्र है। उन लोगों के झगड़े से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। अज्ञात व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम देखकर पांच लाख का नुकसान किया है।
कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक सुरेंद्र मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि हीरपुर भज्जा भरड़ निवासी मनोज सालिया की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।