कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चिफ़
पवन परमार
जिला देवास
सोनकच्छ। इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित बड़े पुल के नीचे नदी में एक अज्ञात व्यक्ति करीब 45 वर्षीय की लाश सुबह 10 बजे देखी गई। कुछ राहगीरों द्वारा उक्त घटना की खबर पुलिस को की। कुछ ही देर में बड़े पुल के नीचे थाना प्रभारी नीता देअरवाल मय टीम के साथ मौके पर पहुंची और नगर परिषद कर्मचारियों की मदद से नदी में बहती हुई लाश को बाहर निकाला। देखते ही देखते कुछ ही देर में घटना स्थल पर कई लोग इकठ्ठा हो गए और अज्ञात लाश मिलने की खबर सोशल मीड़िया के माध्यम से नगर व आसपास क्षेत्र में तेजी से फैल गई। लाश की हालत देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी ने मारकर कमर में पत्थर बांधकर नदी में फेक दिया था और चेहरे पर एसिड डालकर चेहरा बिगाड़ा गया था,
ताकि चेहरा कोई पहचान नहीं पाए। जब लाश को नदी से निकाला गया तो कमर से एक रस्सी बंधी हुई पुलिस को मिली। मौजूदा लोगों के अनुसार रस्सी से पत्थर निकल जाने से लाश उपर आ गई। फिलहाल पुलिस के अनुसार समाचार लिखे जाने तक अज्ञात लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने लाश का पीएम करवाकर शिनाख्ती तक मर्चुरी वार्ड में व्यवस्थित रखवा दिया।
उधर पीएम के बाद डॉ. कुलदीप कर्मा ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की मौत सिर पर चोट व गला घोटने से हुई है साथ ही चेहरे पर कोई ज्वलंतशील पदार्थ डाला गया है जिससे अज्ञात व्यक्ति की पहचान न हो सकें। फिलहाल मामले में पुलिस बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है। जल्द ही अज्ञात कातिलों का पता लगाने में पुलिस को सफलता मिल सकती है।