कबीर मिशन समाचार, राजेश राव जिला प्रतिनिधि कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)
कसया, कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)
उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. आज बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की दी है, और सबसे बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथु से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब 170 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की, जिसमें से पहले चरण की 58 सीटों में से 57 सीटों पर और दूसरे चरण की 55 सीटों में से 48 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है ।
(उम्मीदवारों की लिस्ट)
छाता – लक्ष्मी नारायण, माड – राजेश चौधरी, गोवर्धन – मेघराज सिंह, मथुरा – श्रीकांत शर्मा, बलदेव – पूरण प्रकाश जाटव, ऐत्मदपुर – धर्मपाल, आगरा दक्षिण – योगेंद्र उपाध्याय, आगरा – पुरुषोत्तम खंडेलवाल, आगरा देहात – बेबिरानी मौर्या, फतेहपुर सीकरी – बाबूलाल, वाह – रानी पक्षालिका
बीजेपी के उम्मीदवार
सरदाना – संगीत सोम, गढ़ मुक्तेश्वर – हरेंद्र तेवतिया, जेवर – धीरेंद्र सिंह, दादरी – तेजपाल नागर, खैर – अनूप प्रधान, हस्तिनापुर – दिनेश खटीक, मेरठ केंट – अमित अग्रवाल, बागपत – योगेश धामा, कोल – अनिल पराशर, थानाभवन – सुरेश राणा, नॉएडा – पंकज सिंह, किठोर – सत्यवीर त्यागी, बीजेपी के उम्मीदवार साहिबाबाद – सुनिल शर्मा, धौलाना – धर्मेश, नाॅएडा – पंकज सिंह, सिकंदरबाद – लक्ष्मीराज सिहं, बुलन्दशहर – प्रदीप चौधरी, सायना – देवेंद्र चौधरी, खुर्जा – मीनाक्षी सिंह, बरौली – जयबीर सिंह, अतरौलि – संदीप सिंह, कोल – अनिल पराशर, बीजेपी के उम्मीदवार सहारनपुर – राजीव गुंबर, सहारनपुर – जगपाल सिंह, देवबदं – ब्रजेश रावत, नगीना – डॉक्टर यशवंत, बिजनौर – शुचि मौसम, नूरपुर – सीपी सिंह, मुरादाबाद – कृष्णकांत, मुरादाबाद नगर – रितेश गुप्ता, चन्दौसी – गुलाबों देवी, असमौली – हरेंद्र सिंह, बिलासपुर – बलदेव सिंह, रामपुर – आकाश सक्सेना ।
इसके साथ ही 20 विधायकों का टिकट कटा जिनके नाम है, बरेली से डाॅ अरुण सक्सेना , बरेली कैंट से संजीव अग्रवाल , कटरा से विक्रम सिंह , शाहजहांपुर से सुरेश कर्मा चुनाव लड़ेंगे . धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 107 में से 67 मौजूदा विधायक है और वही 21 नये उम्मीदवारों को मौका दिया गया है . 20 प्रतिशत नए उम्मीदवारों का बदलाव भी हुआ है. बीजेपी ने 20 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा और उन्होंने ने कहा हमारा गठबंधन अपना दल और निषाद पार्टी के साथ है।