सामुदायिक शौचालय के निर्माण में घटिया सामग्रियों का हुआ प्रयोग।
कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविन्द राव कप्तानगंज
रामकोला विकास खंड के धुवांटिकर गांव में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत बना सामुदायिक शौचालय के एक वर्ष के अंदर ही टाइल्स उखड़ कर चकनाचूर हो गया और शौचालय की सीटें भी धस गयी। जो घटिया सामग्री से निर्मित होने का सबूत दे रही है। रामकोला ब्लॉक मुख्यालय से महज 5 किमी दूरी पर स्थित धुवांटिकर गांव में बने शौचालय का दशा देखने तक किसी जिम्मेदार ने सुध नहीं ली। ग्रामीण मजबूर होकर खुले में शौच जाने को मजबूर हैं।
रामकोला विकासखंड के धुआंटीकर में वर्ष 2020-21 में तत्कालीन ग्राम प्रधान द्वारा गांव के लोगों को खुले में शौच से निजात दिलाने हेतु सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया। ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक शौचालय के नीव से लेकर पूर्ण होने तक घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया। जिससे एक वर्ष में ही टाइप करने लगे उखड़े लगे। टाइल्स के नीचे सिर्फ सफेद बालू ही दिखाई दे रहा है ।
इसी गांव निवासिनी शाहजहां जिनका घर समुदायिक स्वास्थ्य सामुदायिक शौचालय के बगल में है उन्होंने बताया कि शौचालय के निर्माण में टंकी भी कम गहराई की खोदी गई है और चिनाई में बालू की मात्रा का अधिक प्रयोग किया गया है। सामुदायिक शौचालय के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग कर जिम्मेदारों ने सरकारी धन का खूब बंटर वाट किया है।
वर्तमान प्रधान अखिलेश कुमार ने बताया कि सामुदायिक शौचालय की टाइल्स टूटने और सीटें धसने की सूचना संबंधित को दिया लेकिन रिपेयर का सिर्फ आश्वासन मिला आज तक रिपेयर नहीं हो पाया। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी उषा पाल ने कहा कि मामला अब संज्ञान आया है संबंधित जिम्मदारो को नोटिस भेज रहा हूँ। जांच करवाकर उचित कार्यवाही करूगीं।