उप्र | मामला यूपी के मेरठ का है, जहा एक दलित युवती के साथ दुश्कर्म का मामला सामने आया है। युवती ने स्वयं अपनी कहानी बयान की।
युवती ने कहा की “” मेरी फेसबुक पर दीपक बिष्ट से मुलाक़ात हुई थी फिर उसने मुझे शादी की बात कही ओर पार्क मे बुलाया बात करने को पार्क मे हमारे बिच लगभग 1 घंटे शादी को लेकर बातचीत हुई उसके बाद मे घर चली गयी फिर मे लगभग 15 – 20 दिन बाद घर से आयी रूम पर मे शास्त्री नगर मे सेक्टर 6 मे रूम से रहती हु, यह रहकर मे आइएएस की तैयारी कर रही हु। दीपक बिष्ट यह भी आता जाता रहता था।
फिर 24 जून को उसने कॉल करके बुलाया की मेने मेडिकल के पास अनंता होटल मे रूम बुक किता है शादी की जरूरी बात करनी है फिर मे वह पर गयी। वह पर उसने मुझे भरोसा दिलाया की मे तुझसे शादी करूंगा तुझे अपनी पत्नी मान लिया है ओर फिर से साथ फाइजिकल यानी उसने शारीरिक सम्बन्ध बनाये ओर फिर कहा की हम जल्द हि शादी करेंगे।
फिर लगभग 1 महीने बाद उसने मुझे दोबारा फाइजिकल होने के लिए बुलाया मे चली गयी। फिर वो हि मुझे अपने घर लेकर गया अपनी मा से बात कराने तो वह पर उसकी मा ने कहा की तु चमारी है ओर हम ठाकुर तेरी शादी इससे नही हो सकती ओर जातिसूचक गंदी गंडी गाली देने लगे । ओर फिर दीपक ने भी कहा की मुझे चाहिए था वो तो मिल गया अब तेरा क्या काम ओर उसने भी गालिया दी घर से भगा दिया ओर कॉल पर भी गंदी गंदी गालिया दी।