जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में आज दिन बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी कप्तानगंज योगेश्वर सिंह ने कई दिनों से चल रहे डीह बाबा के चबुतरा के बवाल को लेकर।मोती पाकड़ में पहले से बने डिह बाबा के चबुतरा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया था जो फिर नया बन रहा था। तभी कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोक दिया था। आवेदक मारकंडे शाही रामकिशुन के द्वारा उप जिलाधिकारी कप्तानगंज को प्रार्थना पत्र देकर समाधान करने की मांग किया।
उसके बाद सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व थाना प्रभारी रामकोला आनंद गुप्ता को साथ लेकर गए और मौके पर देखा कि पुराना चबूतरा वहीं पर था तब हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों को समझा बूझाकर चबूतरा का निर्माण करने को कहा। इस अवसर पर वार्ड के सभासद शहाबुद्दीन अली, सभासद जयप्रकाश राव, रहीम अंसारी, नईमुद्दीन, अशरफ, मुफ्तीन, यासीन, रामकिशुन, छेदी, रवि प्रकाश, रामप्रीत, हरे राम पांडेय ,श्यामभजन, उमेश लाल श्रीवास्तव, श्री कृष्णा यादव, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।