रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर। रामकोला क्षेत्र के कुस्महा ग्राम सभा के रगड़गंज बाजार मे श्री राम जानकी मंदिर परिसर में वार्षिकोत्सव मंदिर मे पूजन अर्चन , सुंदर कांड के पाठ व भजन गायको के भजन के साथ धूमधाम से शुरू हुआ।
गुरुवार को कुस्महा ग्राम सभा के रगरगंज बाजार स्थित श्री राम जानकी मंदिर का वार्षिक उत्सव समारोह प्रातः 8 बजे से सुंदर कांड पाठ व हवन पूजन के साथ प्रारम्भ हुआ। वार्षिक उत्सव 2 से 5 फरवरी तक चलेगा ।
वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन 3 फरवरी को प्रातः 8:00 बजे से रुद्राभिषेक, दिन में दो बजे से बृंदावन से आये कथा वाचक सतीश पान्डेय द्वारा श्री राम कथा तथा सायंकाल 6:00 बजे से रामलीला का मंचन किया जाएगा। इसी प्रकार 4 फरवरी को प्रातः 8:00 बजे से स्नेही भक्त जनों द्वारा कीर्तन , दिन में 2बजे से श्री राम कथा और सायंकाल 6, बजे से रामलीला का मंचन किया जाएगा।
श्री राम जानकी मंदिर वार्षिक उत्सव के अंतिम दिन 5 फरवरी को दिन में 12:00 बजे से विशाल भंडारा व प्रसाद वितरण किया जायेगा। वार्षिक उत्सव के पहले दिन श्री राम जानकी मंदिर परिसर में भजन गायक मनोज पांडेय के भजन पर श्रोता गण झूम उठे । गायको द्वारा हनुमान चालीसा सुना कर भगवान का सुमिरन किया गया । सहायक कलाकारों ने वाद्य यंत्रों से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।
लहर ,लहर लहराए मेरी मां की चुनरिया देवी गीत …. पर भक्तगण झूम उठे।इस अवसर पर आयोजक योगेंद्र नाथ बंका ,पीयूष बंका , राकेश कुमार बंका , पंकज पोद्दार , पुजारी रामानंद दूबे, कैलाश पति तिवारी , बबलू तिवारी , रंजीत सिंह गोलू , विनोद जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे। रामकोला क्षेत्र के रगड़गंज बाजार में श्री राम जानकी मंदिर वार्षिकोत्सव के पहले दिन भजन सुनाते भजन गायक मनोज पांडेय।