राजगढ़। कबीर मिशन समाचार। खुजनेर की ग्राम पंचायत चौतरा में राम मंदिर का मुख्य रास्ते पर बहुत दिनों से गंदगी हो रही थी। पूरे गांव की गंदगी जैसे घुडे का कचरा, नाले का पानी, गोबर, कीचड़ सब कुछ रास्ते में किनारों पर जमा कर रखा था। ग्राम पंचायत चौतरा के सरपंच मोडसिंह और तहसीलदार, पटवारी और भी तहसील के अधिकारी की मौजूदगी में वहां से गंदगी को जेसीबी द्वारा हटाया गया और वहां का रास्ता साफ किया और हेड पंप के पास में भी बहुत पुरानी गंदगी जैसे रोडी नाले गंदगी से गंदा पानी भरा पड़ा है।
उसको हटाने का नोटिस दिया गया क्योंकि वहां हेड पंप में पानी में गंदगी मिल रही थी। पानी में भी गंदगी थी इसलिए वहां के लोग और बच्चे आए दिन बीमार पड़ रहे थे। इसलिए वहां की गंदगी को हटाने का नोटिस दिया गया। कबीर मिशन के साथ क्षेत्रीय संवाददाता रामदयाल वर्मा की खबर
More Stories
डॉ बी आर अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
विद्यार्थी परिषद द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि।
अपने जीवनसाथी के प्रति वफादार रहे, विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुई जनजागृति रैली।