Kabir Mission News

Azad Awaz

राजगढ़/खुजनेर। ग्राम पंचायतों में भरी पड़ी रहती है गंदगी, नहीं करते हैं स्वच्छता राशि उपयोग‌

राजगढ़। कबीर मिशन समाचार। खुजनेर की ग्राम पंचायत चौतरा में राम मंदिर का मुख्य रास्ते पर बहुत दिनों से गंदगी हो रही थी। पूरे गांव की गंदगी जैसे घुडे का कचरा, नाले का पानी, गोबर, कीचड़ सब कुछ रास्ते में किनारों पर जमा कर रखा था‌। ग्राम पंचायत चौतरा के सरपंच मोडसिंह और तहसीलदार, पटवारी और भी तहसील के अधिकारी की मौजूदगी में वहां से गंदगी को जेसीबी द्वारा हटाया गया और वहां का रास्ता साफ किया और हेड पंप के पास में भी बहुत पुरानी गंदगी जैसे रोडी नाले गंदगी से गंदा पानी भरा पड़ा है।

उसको हटाने का नोटिस दिया गया क्योंकि वहां हेड पंप में पानी में गंदगी मिल रही थी। पानी में भी गंदगी थी इसलिए वहां के लोग और बच्चे आए दिन बीमार पड़ रहे थे। इसलिए वहां की गंदगी को हटाने का नोटिस दिया गया। कबीर मिशन के साथ क्षेत्रीय संवाददाता रामदयाल वर्मा की खबर

About The Author