कबीर मिशन समाचार/कुशीनगर,
जिला ब्यूरो चीफ,
योगेश गोविन्दराव,
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश। कप्तानगंज, कुशीनगर। ग्राम सभा खभरा भार राम जानकी मन्दिर नौ दिवसीय श्री श्रीराम महायज्ञ 1001 कलश का आयोजन को लेकर शनिवार को कार्यक्रम स्थल से कप्तानगंज श्री राम जानकी मन्दिर तक भव्य कलश यात्रा गाजे-बाजे हाथी घोड़ा के साथ निकाली गई जो श्री राम जानकी घाट पर नदी से जल भर कर महिलाओं ने यज्ञ मंडप पर यात्रा का समापन हो गया।
इसके साथ ही श्री श्री राम महायज्ञ का शुभारंभ हो गया।यज्ञ के बारे में जानकारी देते हुए आचार्य पवन मिश्रा कार्यक्रम के अध्यक्ष ने बताया कि श्री श्रीराम महायज्ञ नौ दिनों तक चलेगा जो 30 अप्रेल को यज्ञ का पूर्णाहूति विशाल भण्डारे के साथ होगा।प्रातः 5:00 से पूजन 8:00 बजे तक होगा पूर्वाहन 10:00 बजे से 12:00 बजे तक मानस प्रवचन होगा अपराहन 12:00 से 2:00 तक रामलीला प्रतिदिन रात्रि 8:00 से 2:00 तक रामलीला चलेगा।
नौ दिवसीय श्री, श्री राम महायज्ञ के कार्यक्रम स्थल से सुबह 1001 कन्याओं व महिलाओं ने कलश को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में हाथी घोड़ा गाजा बाजा के साथ कप्तानगंज श्री राम जानकी घाट पहुंचे तथा विधि विधान से जय घोष के साथ नारा लगाते हुए जल भर कर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचे।
कलश यात्रा के दौरान गौ सेवा आयोग के माननीय राज्यमंत्री श्री अतुल सिंह, ब्लॉक प्रमुख विशाल सिंह, ग्राम प्रधान सूर्यभान यादव, ग्राम प्रधान प्रेम सागर खभरा भार, कार्यक्रम संयोजक, दिनेश कुमार सिंह, मनोज गोविन्दराव, मुकुल सिंह, श्याम चंद श्रीवास्तव, वीरू साहनी, मनोज सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख कन्हैया साहनी विचित्र मणि, रानू अग्रहरी हीरालाल, राजेश साहनी, डॉ उपेंद्र सिंह, पुलिस विभाग के लोग भी अपने व्यवस्था के साथ मुस्तैद रहे।