आगर-मालवा मध्यप्रदेश

कलेक्टर ने स्वच्छता में नगर को नंबर- 1 बनाने हेतु साइकिल से किया नगर भ्रमण ,गली- मोहल्ले को स्वच्छ बनाए रखने हेतु नागरिकों से की अपील


कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर

  आगर मालवा 23 अप्रैल। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े ने स्वच्छता सर्वेक्षण में आगर को नंबर वन बनाने हेतु रविवार को प्रातः समय साइकिल से नगर भ्रमण किया। कलेक्टर ने नगर के गली-मोहल्ले में जाकर साफ-सफाई देखी तथा जनमानस से नगर को साफ-सुथरा बनाए रखने हेतु अपील की, कलेक्टर ने कहा कि नागरिकों को साफ-सफाई को लेकर जागरूक होने के साथ ही सहयोग करना होगा, तभी आगर- मालवा स्वच्छता में नंबर वन बन पाएगा। कलेक्टर ने कहा कि आगर नगर को स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए जिले के  नागरिक भरपूर सहयोग करे, अपने घरों के आसपास तथा सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई बनाए रखें, घरों एवं दुकानों से निकलने वाला प्रतिदिन का गिला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में संग्रहित कर निकायों के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें।
   कलेक्टर बंगले से साइकिल पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले सर्वप्रथम उन्होंने छावनी चौराहा पर साफ सफाई एवं यातायात समस्या जानी तथा निराकरण की संभावनाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा, की इसके पश्चात छावनी झंडा चौक, सदर बाजार इंदौर कोटा रोड मार्ग होते हुए कलेक्टर श्री वानखेड़े बस स्टैंड पहुंचे। कलेक्टर ने बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, साथ ही यात्री बसों का इंतजार कर रहे हैं यात्रियों से चर्चा कर उनकी समस्या जानी। कलेक्टर ने कहा कि भ्रमण के दौरान जो-जो समस्याएं सामने आई है तथा शहर की स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्थाओं को लेकर जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक लेकर समस्याओं को दूर किया जाएगा।  कलेक्टर ने आम आदमी की तरह बस स्टैंड पर राहगीर, मजदूर एवं अन्य व्यक्तियों के साथ चाय पी कर उनकी समस्याएं जानी तथा निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान  सीएमओ पवन फुल फकीर, स्वच्छता निरीक्षक बसंत डूलगज़ आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts